इंदौर देश में सफाई में नंबर 1 है, यह मान न घटाएं


जवाबदेही @ इंदौर

गांधी नगर के इस मैदान पर िक्रकेट, फुटबाल और योग किया जाता है। लेकिन आसपास के रहवासी यहां पर कचरा डाल देते हैं। इसके अलावा मैदान में गंदे पानी जमा हो रहा है। नगर निगम की सख्ती के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं और गंदगी करते हैं। इस मैदान को बचाने के लिए लोगों को ही प्रयास करने होंगे और समझना होगा। 

जवाबदेही सामाजिक सरोकार के तहत लोगों से अपील करता है कि जिस तरह हमारा इंदौर देश में सफाई में नंबर 1 है तो शहर का मान न घटाएं।

 वैसे भी शहर में खेलने के लिए गिनती के मैदान बचे हैं। अगर ऐसे में आप लोग इस मैदान की अनदेखी करेंगे तो युवा पीढ़ी कहां खेलने जाएगी। वहीं नगर निगम भी अपील है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती करें, जो मैदान पर गंदगी फैला रहे हैं ताकि मैदान सुरक्षित रह सके।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post