भागीरथपुरा थाना क्षेत्र में वारदात : बदमाश आंखों में मिर्ची डालकर टूट पड़े
इंदौर। शहर में एक युवक को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। युवक अपनी पत्नी को ऑफिस के लिए बस पर बैठाकर घर लौट रहा था। अचानक बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और चाकू लेकर टूट पड़े। वारदात में युवक ने तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह वारदात शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा इलाके में बुधवार सुबह करीब 8 बजे हुई। सीएसपी निहित उपाध्याय के अनुसार, 30 साल का आकाश पत्नी को एलआईजी चौराहे पर देवास जाने वाली बस में बैठा कर घर लौट रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों उसे रोका। जैसे ही आकाश ने बाइक पर ब्रेक लगाया तो बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद तबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली।
घटना की जानकारी लगते ही भागीरथपुरा और परदेशीपुरा पुलिस चौकी के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मौके पर आला अधिकारी हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं। अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। आकाश की पत्नी को बुलाया गया है।
राहगीरों की माने तो घटना बिजली कंपनी के पोलो ग्राउंड ऑफिस के पिछले गेट के सामने हुई है। इसके बावजूद भी किसी व्यक्ति ने घटना होते हुए नहीं देखी। पुलिस ऑफिस के गार्ड और अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी है, ताकि कोई चश्मदीद मिल जाए, लेकिन अभी कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
1 हफ्ते पहले लूट के बाद रियल एस्टेट कर्मचारी की हुई थी हत्या
6 अक्टूबर को रियल एस्टेट कर्मचारी देवांशु मिश्रा की लसूड़िया थानाक्षेत्र में लूट के दौरान हत्या हो गई थी। घटना के वक्त तीनों आरोपियों ने नशा करने के बाद चेन लूटते हुए देवांशु पर चाकू से हमला किया था। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिए थे कि अपने-अपने थानों में आदतन अपराधियों पर बांड ओवर की कार्रवाई की जाए।
Post a Comment