इंदौर के मालवा मिल-पाटनीपुरा ब्रिज से गिरकर एक बाइक सवार युवक की मौत से क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश है। मंगलवार को उन्होंने दुकानों पर ताले लगाए और चाबियां देने जा पहुंचे नगर निगम कार्यालय। अफसरों ने चाबियां तो नहीं ली, लेकिन व्यापारियों से कहा कि सितंबर माह तक ब्रिज पूरा हो जाएगा और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा।
व्यापारी मनोज सोमवंशी ने कहा कि अब तक ब्रिज का निर्माण पूरा होना था, लेकिन आधा भी नहीं बन पाया हैै। ब्रिज बनने के कारण मार्ग का ट्रैफिक बंद है। हमारी ग्राहकी भी नहीं हो पा रही है। दीपावली, रक्षाबंधन जैसे पर्व के समय व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेे। मार्ग बंद होने से ग्राहक ही नहीं आ पा रहे हैैं।
रविवार रात एक दोपहिया वाहन चालक नाले में गिरकर घायल हो गया। लोगों ने उसे नाले से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। ब्रिज के आसपास बेरिकेड भी नहीं लगाए गए थे। इस कारण यह हादसा हुआ। इस नाले के पास लगे पाइपों से रोज लोग जान को ताक पर रखकर निकलते हैै। दरअसल ब्रिज के समीप कोई डायवर्शन तैयार नहीं किया गया। वाहन चालकों को दो किलोमीटर घूम कर निकलना पड़ता हैै।
नगर निगम पुराने ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज बना रहा है। नाले के दोनों तरफ ठेकेदार ने बेरिकेड लगाने के बजाए मिट्टी के बड़े ढेर लगा दिए। ठेेकेदार का कहना था कि पहले शेड भी लगाए थे, लेकिन वे चोरी हो गए। इस कारण मिट्टी के ढेर लगाकर रास्ता रोका गया था।
Post a Comment