छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुर्गियों के सैंपल पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने कई ठोस फैसले लिए तो वहीं मटन मार्केट क्षेत्र के एक किमी क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं क्षेत्र में चिकन, मटन और अंडे के व्यापार और उपयोग पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि जिले में राजस्व, पशुपालन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ ही राजधानी से आई टीम द्वारा जगह-जगह पहुंचकर पड़ताल की गई तो वहीं मुर्गियों और बिल्लियों सहित अन्य पशुओं के सैंपल लिए गए थे। इसमें कुछ पक्षियों और पशुओं के सैंपल बर्ड फ्लू संक्रमित पाए गए। इसके चलते मंगलवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा मटन मार्केट को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए धारा-163 के तहत प्रतिबंधित आदेश जारी किया गया। इतना ही नहीं दस किलोमीटर के क्षेत्र में भी विशेष निगरानी रखने के आदेश जारी किया गया है। इसके तहत पोल्ट्री फार्म की प्रतिदिन जांच के साथ सेनेटाइजर का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।
मटन मार्केट के एक किमी के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं, क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल भी जब्त किए गए हैं, जिसकी सघन जांच हेतु सैंपल पुणे लैब भेजा गया है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 65 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जब्त कर जांच हेतु लैब भेजा है।
पशुपालन विभाग द्वारा संदिग्ध पशुओं और पक्षियों के 201 सैंपल जब्त किया गया है, जिसे सघन जांच हेतु भोपाल लैब भेजा गया है। पशुपालन विभाग के उप संचालक एचजीएस पक्षवार ने बताया कि एक से 21 जनवरी के मध्य जिला पशु चिकित्सालय छिंदवाड़ा में 99 बिल्लियां उपचार के लिए लाई गई थीं, जिनमें लक्षण तेज बुखार, भूख न लगना, कमजोरी, चक्कर आना, श्वास लेने में तकलीफ, उल्टियां, तापमान में कमी जैसे लक्षण पाए गए।
इनमें से 18 बिल्लियों की मृत्यु की सूचना पशुपालक से दूरभाष पर प्राप्त हुई। लैब रिपोर्ट में बिल्लियों को बर्ड फ्लू संक्रमित पाया गया था। ऐसे में विशेषज्ञों का एक दल जिसमें डॉ. एस नागराजन, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. कमल सिंह द्वारा जिला पशु चिकित्सालय की परिधि में बिल्लियों एवं पक्षियों के सैंपल लिए गए। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल के संयुक्त दल ने 31 जनवरी को छिंदवाड़ा पॉलिक्लिनिक से सात बिल्लियों के 19 सैंपल एवं तीन चिकन शॉप से मुर्गियों के 19 सैंपल लिए। जबकि मंगलवार को भी 201 सैंपल जब्त कर जांच हेतु लैब भेजा गया है।
बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच बीते दिन प्रशासनिक और पशुपालन विभाग की टीम ने नावेल्टी चिकन सेंटर, विक्की चिकन सेंटर, लकी चिकन शॉप, रॉयल चिकन शॉप, केजीएन चिकन शॉप, भैय्या जी चिकन सेंटर, इंडियन चिकन सेंटर, अमन चिकन सेंटर, सोहेल चिकन सेंटर, साकिब चिकन, सोहेल चिकन, ईश्वर गोखले, दयाल पवार और शिवप्रसाद चिकन शॉप से 758 मुर्गे, मुर्गी, बटेर जब्त कर किलिंग की गई। वहीं, करीब 40 हजार अंडे और 146 किलो ग्राम दाना भी नष्ट किया गया।
Post a Comment