पटना | पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का काम अपने अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट का नया लुक उभरकर सामने आ गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पटना का नया टर्मिनल भवन दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में मौजूद एयरपोर्ट जैसी फिलिंग दे रही है. फिनिशिंग सहित अन्य कार्य हो जाने के बाद यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली है. पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन अप्रैल में होने की संभावना है. फरवरी तक इसके निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद मार्च में यात्री सुविधाओं से जुड़ी छोटी बड़ी सुविधाएं मिलने लगेगी.

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बन जाने से 26 सालों के बाद बैंकॉक, सिंगापुर सहित कई देशों के लिए विमानों की सुविधा मिल सकती है. आपको बता दें कि 1999 में हुए एक प्लेन हाइजैक के बाद पटना एयरपोर्ट सिर्फ नाम का ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बना हुआ था. इसके अलावा, पटना एयरपोर्ट तक लोगों की कनेक्टिविटी के विशेष रास्ता भी बनाए जाने की तैयारी है.

 26 सालों के बाद विदेशों के लिए फ्लाइट  

पटना एयरपोर्ट से दूसरे देशों के लिए उड़ानों की शुरुआत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मई से काठमांडू, सिंगापुर, म्यांमार और बैंकॉक के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. इसके लिए दो-तीन नई विमान कंपनियां एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों के संपर्क में हैं. फिलहाल रूट और यात्री संख्या को लेकर सर्वे का काम चल रहा है. उधर, बुद्धा एयर ने भी काठमांडू-पटना मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई है.

अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा, तो पटना के लोगों को मई महीने से विदेश यात्रा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. फिलहाल, गया एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए सेवाएं शुरू हैं, लेकिन वो रेगुलर नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कंधार हाइजैक के बाद सुरक्षा कारणों से पटना एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ानों का बंद कर दिया था. तब से पटना एयरपोर्ट सिर्फ नाम का ही अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा था, लेकिन अब पटना का भी टाइम आने वाला है.

Post a Comment

Previous Post Next Post