इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुल गई है और नोटों की गिनती मंदिर प्रबंधन समिति ने शुरू कर दी है। दान पेटियों में से विदेशी मुद्रा व सोने-चांदी के आभूषण भी निकल रहे है। जिनकी जांच कर लाॅकर में रखा जा रहा है, जबकि प्राप्त चढ़ावे को मंदिर के बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। इस बार की गिनती में चढ़ावे की राशि एक करोड़ रुपये से अधिक की होने की उम्मीद है।
खजराना मंदिर की दान पेटियां मंदिर प्रबंधन समिति ने खुलवाई है। 23 कर्मचारी नोटों की गिनती में जुटे है। दान पेटियों में से डाॅलर, सोने के अाभूषण अौर भगवान को भक्तों के द्वारा मनोकामना लिखी गई पर्चियां भी मिल रही है। 43 दान पेटियों में निकले नोटों की गड्डियां जमाने के साथ नोट गिनने की मशीन से गिनती भी हो रही है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
तीन दिन में कुल 75 लाख रुपये दानपेटियों से निकल चुके है। जिन्हे मंदिर के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा कराए गए है। नोटों की गिनती तीन दिनों तक और चलेगी। दानपेटियों में एक करोड़ से अधिक की राशि मिलने की उम्मीद हैै। मंदिर की दानपेटियां तीन से चार माह में खोली जाती है।
लोग दान राशि के अलावा गणपति बप्पा को मनोकामना पूर्ण होने की पर्चियां भी खिलते हैै। जिसमें नौकरी लगने, प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने, शादी होने, व्यापार में लाभ होने जैसी मनोकामना लिखी होती है। कई भक्त तो किसी बड़ी डील में भगवान को अपना पाटर्नर भी बना लेते है और फायदा होने पर तय प्रतिशत के हिसाब से राशि मंदिर में चढ़ा देते है
Post a Comment