इंदौर में तेज रफ्तार बाइकों ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. उनमें लगे अवैध साइलेंसरों की आवाज लोगों को बीमार कर रही है. लेकिन, अब इस तरह की बाइकों की शामत आई है. इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने 11 दिसंबर को एक हजार से ज्यादा बाइकों को जब्त कर उनके साइलेंसरों पर रोड रोलर चला दिया.
आवाज से फट रहे थे लोगों के कान, 1 हजार साइलेंसर पर पुलिस ने चला दिया रोड रोलर
jawabdehi
0
Comments
Tags
इंदौर
Post a Comment