प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अध्यक्षता में गठित समिति ने नए चुनाव आयुक्तों के नाम तय कर लिए हैं। ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू देश के अगले चुनाव आयुक्त होंगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ही मौजूद थे। उन्हें चुनाव आयुक्त के लिए 212 नामों की लिस्ट दी गई थी। मैंने पहले ही सूची मांगी थी क्योंकि चयन के लिए नामों की छोटी सूची मांगी थी ताकि हम जांच कर सकते थे मगर वह मौका मुझे नहीं मिला। कल रात मुझे लिस्ट दी गई। इतने कम समय में इतने नामों की जानकारी जुटाना मेरे लिए संभव नहीं था।
अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल
अधीर रंजन चौधरी ने नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि समिति के सामने कुल 6 नाम रखे गए थे। इनमें से 2 नामों पर मुहर लगाई गई है। अधीर रंजन ने चयन समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश की जगह एक केंद्रीय मंत्री को शामिल करने वाले कानून को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीजेआई को इस समिति में होना चाहिए था। पिछले साल सरकार एक कानून लेकर आई थी। अब यह केवल एक औपचारिकात बनकर रह गया है। सरकार जो चाहती है वही हो रहा है।
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल काडर से आईएएस अधिकारी हैं। बता दें कि ज्ञानेश कुमार कुछ दिनों पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं। इससे पहले वह गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी थे। इसी दौरान कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक की तैयारी में भी उनकी अहम भूमिका रही है।
बता दें कि पहले यह बैठक 15 को शाम 6 बजे होनी थी। लेकिन यह एक दिन पहले ही आयोजित की गई। निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की पिछले महीने सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के शुक्रवार को अचानक इस्तीफे से निर्वाचन आयुक्तों के दो पद रिक्त हो गए थे।
Post a Comment