कटनी। पवन एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखानसेन निवासी मोहम्मद कलामुद्दीन अपने बीमार बेटे का इलाज कराने पवन एक्सप्रेस में बिहार के चंपारन से मुंबई जा रहा थे, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। जिसकी सूचना रेल प्रशासन को दी गई। जिसके बाद कटनी जंक्शन पर जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतरवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मृतक के पिता मोहम्मद कलामुद्दीन ने बताया कि वह अपने 10 साल के बेटे के इलाज के लिए मुंबई जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसके बेटे की मौत हो गई है। अब कटनी से गांव जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है ताकि वह अपने बेटे के शव को अपने गांव तक ले जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post