इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा में रहने वाले पुलिसकमी रोशन यादव ओर भोला पर हमला करने वाले गुडों की इलाके में ही हेकडी निकाली। टीआई पैदल उन्हें खुद के इलाके में लेकर पहुंचे। यहां उठक बैठक लगवाई। वही डंडो से उनकी पिटाई की। दोनो बदमाश पुलिस के सामने माफी मांगते नजर आए। उन्होंने कहां कि उन्हें नही पता था कि पुलिसकर्मी है। इतना ही नही गुडें सड़क पर बार बार बैठकर आगे नही ले जाने की भीख मांगते नजर आए। गुडों ने पुलिस हमारी बाप है को लेकर नारे भी लगाए। दोनो गुडों को रात में ही पुलिस ने पकड़कर उनकी अच्छे से खातिर दारी की थी।
Tags
इंदौर
Post a Comment