इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी में बीजेपी संगठन से जुड़े दो गुटों में आपस में तनाव हो गया। रविवार रात थाने के बाहर ही एक गुट से जुड़े युवक पर दूसरे गुट के लोगों ने फलिया से हमले कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ा और अंदर ले गए। रात में थाने पर काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर रात में एक एमआईसी सदस्य को थाने पहुंचना पड़ा। पुलिस ने मामले में आपसी विवाद की बात कही है। स्थानीय पार्षद ने भी इस विवाद में उनका झूठा नाम लेने की बात कही है। मामला प्रजापत नगर से शुरू हुआ। वार्ड नंबर 85 के पार्षद राकेश जैन से जुड़े सूरज शर्मा ने बताया कि रात में वह घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान वार्ड 82 के पार्षद शानू शर्मा समर्थकों के साथ वहां से कार से निकले। कार टकराने की बात पर उनके ड्राइवर मोनू जोशी के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। मोनू और पार्षद का बचाव करने पहुंचे लोगों ने दोनों को वहां से बाहर किया। इसके बाद हमलावर उनके पीछे दौडे़ और थाने के बाहर आकर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी
हमलावरों पर झपटे, नहीं तो कर देते हत्या
जब सूरज शर्मा
द्वारकापुरी थाने के बाहर पहुंचे तो उनके पीछे हमलावर रिक्शा से वहां पहुंच गए। इस
दौरान एक बदमाश ने रिक्शा से बाहर निकलकर फलिये से सूरज पर हमला कर दिया। इस दौरान
सूरज ने फलिया हाथ से पकड़ लिया। बाहर खड़े दो पुलिसकर्मियों ने मामला समझा और हमलावर
पर झपटे। जबकि उसके दो साथी मौके से भाग गए। इस दौरान उसे पकड़कर थाने लेकर आया गया।
इधर सूरज को थाने में ही पुलिसकर्मियों ने मरहम पट्टी की।
पार्षद ने किया
मोबाइल बंद, एमआईसी मेंबर को बुलाया
रात में सूरज
शर्मा थाना परिसर में बार-बार कहता रहा कि वह पार्षद शानू शर्मा का बचाव करने पहुंचा
था। उनके बचाव में उन पर हमला हुआ है। उन्हें थाने आकर मदद करना चाहिए। सूरज और उनके
साथ के लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने कॉल किए। लेकिन पार्षद शर्मा का मोबाइल बंद
आया। बाद में इसी इलाके के एमआईसी सदस्य राकेश जैन के पास मामले की जानकारी पहुंची।
वह एक बजे के लगभग थाने आए और टीआई अलका मेनिया से मामला समझकर दोनों पक्षों के खिलाफ
केस दर्ज कराने की बात कही।
मेरा कोई लेना
देना नही
इस मामले में पार्षद शानू शर्मा
ने कहां कि रात में सूरज का किसी अन्य पक्ष से विवाद हुआ था। इस पूरे झगड़े में मेरा
कोई लेना-देना नही है। उनके नाम का गलत उपयोग मामले में किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस
ने एक पक्ष की शिकायत पर सूरज शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही
सूरज की शिकायत पर चार से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Post a Comment