जबलपुर। जबलपुर में रविवार रात मेट्रो बस के कंडक्टर का बस के अंदर से ही किसी ने जेब से मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल चोरी होने से नाराज कंडक्टर सवारियों से भरी बस लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने मोबाइल की तलाशी करवाई, पर मोबाइल नहीं मिला।

दमोहनाका से भेड़ाघाट के बीच चलने वाली मेट्रो बस रविवार की रात जब भेड़ाघाट से वापस जबलपुर आ रही थी, तभी बस में सवार किसी यात्री ने मोबाइल चुरा लिया। चोरी की घटना तेवर के पास हुई। कंडक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि उसे समझ में नहीं आया कि किसने मोबाइल चोरी किया है। यात्रियों से पूछा तो सभी ने मना कर दिया।

बस में क्षमता से दोगुनी सवारी भरी हुई थी। इसे देखकर पुलिसकर्मियों ने भी कंडक्टर की क्लास लगा दी। कंडक्टर का कहना है कि वह बस में सवारियों को नहीं बैठाना चाहता था, लेकिन लोग जबरदस्ती उसमें सवार होते चले गए और इसी बीच उसका मोबाइल गायब हो गया। हालांकि, थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने बस की सवारियों की जांच की, फिर भी मोबाइल नहीं मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post