इंदौर। इंदौर के जिम में दिल का दौरा पड़ने से फिर एक होटल मालिक की मौत हो गई। इसी माह 18 जनवरी को उनके बेटे की शादी भी है। वे रोज दो घंटे जिम में बिताते थे।
55 वर्षीय प्रदीप
रघुवंशी का स्कीम-78 में वृंदावन होटल है। वे विगत साल भर से क्षेत्र के एक जिम जाते
थे। रोज की तरह वे गुरुवार सुबह जिम में पहुंचे और कसरत शुरू की। ट्रेडमिल पर वाॅक
करने के बाद वे अपनी जैकेट उतार रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आने लगे। उन्होंने पास रखी
एक टेबल का सहारा लेने की कोशिश की, लेकिन वे गिर पड़े। जिम में कसरत कर रहे कुछ युवक
उन्हें समीप के अस्पताल में ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विजयवर्गीय
के करीब थे
रघुवंशी भाजपा के महासचिव कैलाश
विजयवर्गीय के भी काफी करीबी रहे। रघुवंशी पहले कंस्ट्रक्शन कारोबार से भी जुड़े थे।
बाद में स्कीम-78 में होटल खोल ली थी। सेहत के प्रति सजग रहने वाले रघुवंशी रोज जिम
जाते थे और व्यायम के फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते थे। इस माह उनके बेटे की शादी
भी है।
Post a Comment