उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र में बाघ के हमले से नाबालिग की मौत के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी गांव में डेरा जमाए हुए हैं। कर्मचारी अब गांव सहित पूरे क्षेत्र में गश्त कर बाघ की तलाश कर रहे हैं। जिससे बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ा जा सके।
इसकी निगरानी
टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की ओर से किया जा रहा है। बता दें, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
के मानपुर परिक्षेत्र के बीच पीड़ित के पटपरिया गांव में शनिवार देर शाम को खेत में
नाबालिग युवक पर बाघ के हमले से युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही बांधवगढ़ टाइगर
रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बांधवगढ़
टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी गांव और आसपास के पूरे क्षेत्र में गश्त कर बाघ
को जंगल की तरफ खदेड़ने में लगे हुए हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों
की निगरानी में चार हाथियों के दल को तैनात किया गया है। क्षेत्र में लगातार गश्त की
जा रही है और बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, फील्ड में
अधिकारी कर्मचारी बीच क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया
कि घटना के बाद से ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई। बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ने के
लिए हाथी के दल तैनात किए गए हैं।
Post a Comment