इंदौर। इंदौर के खजराना इलाके में रहने वाले प्रदीप मोहने को लसूड़िया में ओमेक्स सिटी के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। इस हादसे में प्रदीप की मौत हो गई। जबकि उसका साथी दर्शन गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। वहीं मृतक प्रदीप के शव को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने प्रदीप के परिजनों को सूचना दे दी है।
Post a Comment