इंदौर। इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां उत्तर प्रदेश के रहने वाले अखलाक ने नेहरू स्टेडियम पर योग सिखाने के बहाने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने युवती को अपना नाम राहुल बताया और पिछले कई दिनों से युवती से मिल रहा था। आधार कार्ड देखने पर उसका नाम अख़लाक़ निकला। इस पर हिंदू संगठन व समाज के लोग उसे पकड़ कर संयोगितागंज थाने पर ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संयोगितागंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद, योग के बहाने राहुल बन युवती से मिल रहा था अखलाक
jawabdehi
0
Comments
Tags
इंदौर
Post a Comment