भोपाल। हनुमानगंज इलाके में युवती के साथ होटल में रेप का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे गणेश विसर्जन जुलूस में मिला था। इसके बाद वह उसे ईद की बधाई देने के बहाने होटल में बुलाकर रेप किया। विरोध करने पर शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। करीब तीन साल तक शोषण करने के बाद अब शादी से मुकर गया।

हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक, शाहजहांनाबाद निवासी 25 वर्षीय युवती निजी काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि काजी कैंप निवासी समीर कुरैशी से उसकी मुलाकात 2019 में गणेश विर्सजन चल समारोह के दौरान हुई थी। करोंद मंडी से समारोह गुजर रहा था, तभी समीर ने उसका पीछा किया। उसने मोबाइल नंबर ले लिया। कॉल पर संपर्क हुआ तब दोनों में हर रोज बातचीत होने लगी। इसी साल ईद के दिन आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। ईद विश करने उससे मिलने चली गई।

जालसाज उसे बाइक से एक होटल में लेकर पहुंचा। उसने युवती के साथ में होटल के कमरे में संबंध बनाए। विरोध करने पर वह शादी करने का वादा करता रहा। आरोपी तीन साल तक युवती के साथ अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया। हालही में युवती ने शादी का दबाव आरोपी पर बनाया तो उसने शादी करने की बात से साफ इनकार कर दिया। पिछले कुछ समय से आरोपी उसका कॉल भी नहीं उठा रहा है। ऐसे में युवती थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post