इंदौर। इंदौर का तीन पुलिया तिराहा अब राजमाता जिजाऊ मां चौक नाम से जाना जाएगा। 29 जनवरी को यहां शूरवीर छत्रपति शिवाजी की मां राजमाता जिजाऊ मां की भव्य प्रतिमा का अनावरण होगा। राजमाता जिजाऊ मां की अष्ट धातु से निर्मित यह 9 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर में किया गया है। 29 जनवरी को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। यह मप्र में राजमाता जिजाऊ की पहली प्रतिमा होगी।

इसके लिए 12 जनवरी को राजमाता जिजाऊ मां के जन्म दिवस पर उनकी जन्मस्थली सिंध खेड़ (महाराष्ट्र) से ज्योति मशाल व माटी कलश एक भव्य रथ में रखकर सैकड़ों पदयात्री इंदौर के लिए रवाना होंगे। इसमें शिवाजी महाराज के 13वें वंशज कोल्हापुर के श्रीमंत संभाजी राजे भोंसले महाराज व श्री उत्तम स्वामी महाराज महामण्डलेश्वर पधारेंगे। इंदौर पहुंचने पर स्वराज्य स्वाभिमान पदयात्रा का भव्य स्वागत होगा। इसके साथ ही राजबाडा पर भी स्वागत-सत्कार के साथ वहां से राजमाता जिजाऊ मां चौक तक भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post