जबलपुर। पंचवटी भेड़ाघाट और बंदरकूदनी में शूटिंग की लोकेशन देखने और प्रथम चरण की शूटिंग के लिए आई मुंबई की टीम का शुक्रवार को पेकअप हो गया। फिल्म निर्माता राजकुमार हीरानी के नेतृत्व में आई इस टीम ने भेड़ाघाट क्षेत्र के सभी शूटिंग लोकेशनों का मुआयना किया और उनको फिल्माया भी। इस बीच शूटिंग के दौरान कुछ हिन्दूवादी संगठनों की ओर से विरोध भी किया गया।
जिला प्रशासन
से अनुमति के बाद फिल्म निर्माता राजकुमार हीरानी द्वारा भेड़ाघाट क्षेत्र की विभिन्न
लोकेशनों पर शूटिंग की गई। यहां उन्होंने फिल्म रिटर्न-टिकट के कुछ दृश्यों का फिल्मांकन
भी किया। शूटिंग के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे के बाद आस-पास मुंबई से आए दल का काम पूरा
हो गया। इस दौरान धुंआधार, बंदरकूदनी और संगमरमरी पहाड़ों की विभिन्न एंगिल से शूटिंग
की गई। इस शूटिंग में शाह रुख खान के बाडी-डबल को जबलपुर लाया गया। इस पूरे आयोजन को
लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। शुक्रवार की दोपहर बंदरकूदनी सहित पंचवटी में नर्मदा
के दोनों तटों पर स्थित संगमरमर के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को फिल्माया गया। फिल्म प्रोडक्शन
यूनिट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्म के एक गाने के कुछ हिस्सों की शूटिंग जबलपुर
में की जा गई। इसमें शाह रुख खान के बाडी-डबल का उपयोग किया जा रहा है।
व्यापारियों
में दिखा उत्साह
भेड़ाघाट के
व्यापारियों में इस शूटिंग को लेकर खासा उत्साह दिखा। उनका कहना रहा कि इस तरह के आयोजन
क्षेत्र में रोजी-रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाते हैं। ऐसे मेंं बाहर से आने वाली टीमों
के सदस्य तो व्यापार को बढ़ावा देते ही हैं, साथ ही जब आस-पास के लोगों को शूटिंग का
पता चलता है तो वो भी यहां पहुंचते हैं। इससे भी स्थानीय व्यापारियों को फायदा पहुंचता
है।
विहिप और बजरंग दल ने किया विरोध
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शाह रुख खान के अभिनय वाली इस फिल्म निर्माण का विरोध किया गया। यह विरोध-प्रदर्शन पंचवटी के पास स्थित नाव-घाट में किया गया। प्रदर्शनकारियों को यहां से आगे नहीं जाने दिया। लिहाजा प्रदर्शन तो हुआ, लेकिन उसका कोई असर शूटिंग की सेहत पर नहीं पड़ा। बंदरकूदनी के पास शूटिंग बिना किसी व्यवधान के समाप्त हो गई। इधर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि शाहरुख खान ने भगवा रंग का अपमान किया है। उन्होंने भगवा रंग के लिए अपशब्द भी बोले। लिहाजा बजरंग दल और विहिप ऐसे कलाकार एवं फिल्म-निर्माता का विरोध करता है। जबलपुर में किसी कीमत पर उनकी शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान सुमित ठाकुर, विशाल नामदेव, रोहित सिंह ठाकुर, राजेश पटेल, विजय यादव, रोहित चौकसे, रमेश तिवारी, अशोक ठाकुर, अजय चौरसिया सहित अनेक लोगों की मौजूदगी रही।
Post a Comment