छतरपुर। छतरपुर में खेत में काम कर रहे एक किसान पर चार भालुओं ने हमला कर दिया। भालुओं के हमले में घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक मामला जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के कोटा गांव का है, जहां भैरा के जंगलों से लगे खेतो में ग्राम पतरा में 50 वर्षीय किसान राजेश गौतम गायों का दूध दोह रहे थे। इसी दौरान जंगल की ओर से चार भालू आये और काम कर रहे किसान पर एक साथ हमला कर दिया हमले से घबराया किसान चीखने-चिल्लाने लगा तो आस-पास के लोग दौड़ते हुए आये और लाठी डंडों से आवाज करते हुए भालुओं को भगाया। इस दौरान किसान बुरी तरह घायल और लहुलुहान हो गया। उसके सिर हाथ पैर पेट जांघ सहित शरीर में अन्य जगह गहरे घाव हैं और अधिक खून बह रहा था, जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये, जहां उसकी OT में सर्जरी कर सर्जिकल ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया हुआ है।

घायल का इलाज कर रहे जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी से बात की तो उनका कहना है कि घायल पर चार भालुओं ने हमला किया है। उसके शरीर में कई जगह (आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर) गहरे घाव हैं, जिसका इलाज कर ट्रॉमा वॉर्ड में शिफ्ट कर ऑब्जर्वेशन के लिए रखा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post