इंदौर। इंदौर में लगातार हो रहे लव जेहाद की घटना के बीच रेसीडेंसी एरिया के ट्रैफिक पार्क से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को पकड़ा है। यहां नाम पता पूछने पर उसने पहले खुद को हिंदू बताया। लेकिन बजरंग के सख्ती करने पर उसने अपना नाम बताया। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उस पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है।

बजरंग दल के तन्नू शर्मा ने बताया कि जिला संयोजक जितेंन्द्र जादौन से सूचना मिली थी कि रेसीडेंसी एरिया में आने वाले ट्रैफिक पार्क में एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ बैठा है। जो अश्लील हरकतें कर रहा है। सूचना के बाद यहां अन्य बजरगियों के साथ पहुंचे। युवक से पूछताछ में उसने पहले अपना नाम अज्जू बताया। जब उससे आधार कार्ड ओर पहचान पत्र मांगा तो उसने बताने से इंकार कर दिया। बाद में बजरंग दल के लोगों ने मोबाइल लेकर उसके फोटो देखे।

वह फोटो में मस्जिद में नमाज पढ़ने के फोटो के साथ अन्य मस्जिदों व मजारों पर जाने के फोटो मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना पूरा नाम अरबाज पुत्र शाहिद खान निवासी कन्नौद जिला देवास वर्तमान पता आजाद नगर बताया।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

अरबाज ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर अज्जू बनकर दोस्ती की थी। युवती से जब भी मिला उसे अपना असली नाम नहीं बताया। मामले में युवती माफी मांगने लगी। उसने बताया कि अरबाज से दोस्ती की बात परिवार को नहीं पता। बदनामी के डर के चलते मामले में उसने केस दर्ज कराने से इंकार कर दिया। संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी के मुताबिक अरबाज पर प्रतिबंधात्मक धाराओं मे कार्रवाई की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post