इंदौर। इंदौर में शिव मंदिर के गर्भगृह में बैठकर अश्लील हरकत करने वाले बदमाश का वीडियो सामने आया। मंदिर में आने वाली एक युवती ने ये वाडियो पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद बदमाश पर रासुका की कार्रवाई की गई है। आरोपी की दो मंजिला संपत्ति की जानकारी पुलिस ने नगर निगम अफसरों को भेज दी। अब बदमाश का एक और नया वीडियो वायरल हो गया है।

मामला प्रकाश नगर के शिव मंदिर का है। 17 दिसंबर को आरोपी वसीम उर्फ अब्दुल ताहिर का एक वीडियो पुलिस के पास पहुंचा। जिसमें वह मंदिर के गर्भगृह में बैठकर अश्लील हरकत करते नजर रहा है। युवती के सामने वह गंदी हरकत कर रहा था। युवती ने अपने दोस्त को कॉल कर मंदिर बुलाया। उसे लोगों ने तब पकड़ लिया था, लेकिन बाद में वह चकमा देकर मौके से भाग गया।

बदमाश का नया वीडियो सामने आया

सोशल मीडिया पर वायरल नए वीडियो में वसीम के हाथ में हथकड़ी है। वह बार-बार देवी मां से माफी मांग रहा है। देवी मां से अच्छा बालक बनाने की बात कर रहा है। साथ ही वह कह रहा है कि अब वह कभी छेड़छाड़ नहीं करेगा। हालांकि संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी ने कहा कि वसीम का ये वीडियो कैसे वायरल हुआ इसकी जांच की जा रही है।

मंदिरों में जाकर करता था गंदी हरकत

पुलिस ने मंदिर पहुंचकर पुजारी से पूछताछ की। पता चला कि वह छह माह से मंदिर आ रहा है, लेकिन किसी पुरुष के सामने उसने कभी गंदी हरकत नहीं की। पुलिस को पता चला है कि वह छोटी ग्वालटोली इलाके में दुर्गा मंदिर में भी जाकर बैठ जाता था। यहां भी गंदी हरकतें करता था। पहले वह पकड़ा जा चुका है। अब पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि वसीम ने और किसी मंदिर में भी ऐसी हरकत तो नहीं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post