छिंदवाड़ा। एक महिला की आत्महत्या के मामले की जांच में एक अजीब बात सामने आई। महिला के सांवले रंग को लेकर अक्सर पति उसे ताने मारा करता था। पति को समझाने की बजाए उसके सास, ससुर और देवर भी उसका साथ देते थे। रोज-रोज के तानों से तंग महिला का सब्र का बांध टूट ही गया। उसने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। एसआई आरपी चौधरी ने बताया कि 26 नवम्बर को ग्राम भजिया निवासी 30 वर्षीय राधा पति मुकेश चंद्रवंशी ने जहर का सेवन कर लिया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में इलाज के दौरान 28 नवम्बर को राधा की मौत हो गई थी। मर्ग जांच और मृतका के मायके पक्ष के लोगों के बयान में सामने आया कि राधा और मुकेश की शादी को लगभग 13 साल का वक्त बीत गया है। उनकी एक दस वर्षीय बेटी और आठ साल का बेटा है।

राधा के सांवले रंग को लेकर मुकेश अक्सर उसे ताने मारता था । मुकेश समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भी उसे इसी बात के ताने मारे जाते थे। घटना दिनांक को भी इस सभी बातों को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और राधा ने जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान राधा की मौत हो गई। मर्ग जांच के बाद मृतका के पति मुकेश चंद्रवंशी, सास, ससुर और देवर के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post