भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर मिले पत्र के बाद सरकार अलर्ट हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर भारत सरकार का पत्र मध्य प्रदेश सरकार को मिला है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलेां के सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि जो भी पॉजिटिव निकलते है, उन सभी की जीनोम सीक्वेसिंग करा ली जाएं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को हम सैंपल भेजेंगे। ताकि कोरोना के वेरिएंट का पता चल सकें। बता दें केंद्र सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों को अलर्ट किया है।
स्वास्थ्य विभाग
की तरफ जनता को भीड़भाड़ वाली जगह पर मॉस्क पहन कर जाने की सलाह दी गई हैं। बता दें
बीएफ. 7 वेरिएंट 10 से 18 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि
बीएफ.7 के भारत में भी चार केस मिल चुके है। इससे संक्रमित दो-दो मरीज गुजरात और ओडिसा
में मिले है। बीएफ.7 को ओमिक्रान के वेरिएंट बीए.5 का ही सब वेरिएंट बताया जा रहा है।
इसकी संक्रमण क्षमता के कारण भारत की भी चिंता बढ़ गई है।
रिपोर्ट के
मुताबिक बीएफ.7 वेरिएंट कोरोना की वैक्सीन लगा चुके लोगों को भी संक्रमित करता है।
यह श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता हैं। इसके बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकावट जैसे लक्ष्ण हैं।
बता दें प्रदेश में पिछले 24
घंटे में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला है। प्रदेश में एक्टिव केस 7 हैं।
100 लोगों का सैंपल लिए गए है। पॉजिटिविटी दर भी 0 है। रिकवरी दर 98.7 बनी हुई है।
अब तक 13 करोड़ 35 लाख 77 हजार डोज वैक्सीन के लगाए गए हैं।
Post a Comment