खरगोन। खरगोन में बड़वाह से 3 किलोमीटर दूर काटकूट फाटे स्थित उप जेल से कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया। कैदी संजू उर्फ संजय मानकर (27) 14 अक्टूबर से उप जेल में कैद था। आबकारी अधिनियम के तहत 34(2) के केस में विचाराधीन था। जेल अधीक्षक युवराज सिंह मुवेल के अनुसार घटना गुरुवार सुबह 10.30 बजे की है। जेल अधीक्षक के अनुसार, सुबह संजय जेल फांदने में कामयाब हो गया और कैम्पस से भाग निकला। आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाशी में जुटे हैं। जानकारी लगने पर एसडीओपी विनोद दीक्षित,एसडीएम बीएस कलेश, बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल उप जेल पहुंच गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post