भोपाल। मिसरोद इलाके में चार बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। यह बदमाश धार से भोपाल में डकैती की डालने आए थे। पुलिस ने समय रहते, उनको गिरफ्तार कर मामले का राजफाश कर दिया। आरोपित के पास से बंदकू, दो कारतूस, संबल, कुल्हाड़ी, डंडा, टार्च और ब्लास और मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर एक आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दो टीमों को तलाश में लगाया है। पूछताछ के दौरान आरेापित ने छह वारदात करना कबूल कर लिया है। थाना प्रभारी मिसरोद थाना रासबिहारी शर्मा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कि मिसरोद रेल पटरी के आसपास हथियारबंद बदमाश को देखा गया है। उनकी संख्या पांच नजर आ रही है। इस पर मिसरोद टीआइ ने पूरे मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी और थाने से दो टीमों को मौके लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने रात में ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर चार बदमाशों को दबोच लिय। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बाद में आरोपितों को थाने लाकर पूछताछ की तो वह धार के शातिर बदमाश निकले, वह आपराधिक वारदात के लिए भोपाल आए थे। आरोपितों में निहाल सिंह, भागू डाबर उर्फ भागगिया, पारस उर्फ पारसी अलावा और संतोष भंवर शामिल है। मौके से फरार हुए बदमाश का नाम किल्लू नाम बताया जा रहा है।

छह चोरियों कबूली

धार का एक यह गिरोह मिसरोद और उसके आसपास की कालोनी में वारदात कर रहा था। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ में करीब छह वारदात का राजफाश हुआ है, आरोपित कोलार , मिसरोद और वारदात कर रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उसे और चोरियों का खुलासा हो सकता है। आरोपित बेहद शातिर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post