इंदौर इंदौर के एमजी रोड़ इलाके में ट्रैफिक जाम के बाद बाइक सवारों में विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी की एक बाइक सवार पर छह से ज्यादा युवकों ने हमला कर दिया। जिसमें सड़क पर ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए। यहां लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एमजी रोड टीआई संतोष यादव के मुताबिक घटना नगर निगम चौराहे की है। एक दिन पहले यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी थी। जिसमें शुभम पंवार निवासी भगतसिंह नगर के साथ बाइक सवार अन्य लोगों ने मारपीट की। शुभम ने पुलिस को बताया कि गाड़ी निकालने को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी। जिसमें दूसरे बाइक सवारों ने हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में शुभम पंवार की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज किया है। टी आई के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post