शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पड़मनिया के पास रविवार की शाम एक कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई। जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार मालिक यादवेन्द्र पांडेय निवासी सिंहपुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्ची के साथ सिंहपुर से शहडोल जा रहे थे। इस दौरान पड़मनिया बस स्टैंड के समीप कार से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने कार रोक दी। कार मेंं सवार सभी लोगों ने मुस्तैदी दिखाई और कार छोड़कर दूर भाग गए। वहीं कुछ देर के बाद कार से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। यादवेन्द्र ने दमकल को फोन से आग लगने की सूचना दी। 20 मिनट के अंदर दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

शार्ट सर्किट से लगी आग

कार मालिक ने बताया कि वह खुद कार चला रहे थे। सिंहपुर से कुछ दूर चलने के बाद कार के अंदर धुआं की गंध आई। जिससे कार रोककर परिवार को उतारा और कार को चेक कर रहे थे उसी दौैरान कार से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। आसपास के स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की काबू पाना मुश्किल था और देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। कार में आग लगने की खबर से घटना स्थल में भारी संख्या में लोगों का जामवड़ा लग गया। किसी ने जलती हुई कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।

कार में लगी थी 7 बैटरी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में 7 बैटरी लगी थी जिसमें 5 पीछे व दो बैटरी आगे लगी थी। आगे की बैटरी में शार्ट सर्किट होने के कारण गाड़ी में आग लगी है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही कार मलिक ने गाड़ी को बैटरी से चलने के लिए मोडीफाइ कराया था। जिसके कारण कार में सात बैटरी लगाई गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post