छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की पेंच नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी न्यूटन अंतर्गत पगारा पंचायत पैजनवाड़ा निवासी 35 वर्षीय मेखनंद पिता घूड़न कहार पेंचनदी में मछली पकड़ने की बात कहकर घर से गया था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पंचमाना तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
चौकी प्रभारी
खेमेन्द्र जैतवार ने बताया कि पैजनवाड़ा निवासी मेखनंद कहार ने गांव कोंडरा में पेंचनदी
में मछली पकड़ने के लिए सोमवार शाम को जाल बिछाया था। मंगलवार सुबह वह मछली पकड़ने
की बात कहकर घर से निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं आया, जिसके बाद उसकी पत्नी देवकी
बाई उसे तलाशती हुई नदी घाट पर पहुंची तो वह पानी में मृत अवस्था में मिला।
ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर
निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को भी घटना स्थल
पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
Post a Comment