दमोह। दमोह जिले के कोतवाली क्षेत्र के बजरिया सात नूरी नगर में बुधवार रात एक बाइक मैकेनिक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले बाइक मैकेनिक को चाकू से घायल किया और फिर उसके घर में आग भी लगा दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि रात में घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने घर में लगी आग को पानी डालकर बुझाया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की है, लेकिन आगजनी की घटना जैसी धारा शामिल नहीं की है। कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

घायल मैकेनिक फहीम खान ने बताया कि वह पुरैना तालाब से अपनी दुकान बंद कर रात करीब 11 बजे घर जा रहा था। तभी चमन चौराहे पर आरोपी राजा बाबू , पप्पू थुका, ईदुल कुरैशी, जिलानी कुरैशी के अलावा कुछ अन्य लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। उसे संदेह था कि आरोपी उस पर हमला कर सकते हैं। वह नूरी नगर की ओर जा रहा था, तभी घर के पास मोड़ पर उसकी बाइक फिसली और वह जमीन पर गिर गया। आरोपी उसका पीछा कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर आरोपियों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और इसी दौरान उन लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post