रतलाम/नामली। रतलाम जिले में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो रही है। इसके कारण चोर बेखोफ होकर वारदात-दर-वारदात कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। लगातार हो रही वारादातों से लगता है कि चोरों पर पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रहा। बुधवार व मंगलवार की दरमियानी रात चोर नामली थाना क्षेत्र के ग्राम कांडरवासा में किसान प्रतापसिंह पुत्र दरियावसिंह के घर पीछे से रास्ते घुसे और करीब ढ़ाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व आठ हजार रुपये चुराकर ले गए। इसे मिलाकर पिछले छह दिन में चोरी की दस वारदातें हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार प्रतापसिंह व उनके स्वजन घर में सो रहे थे। रात तीन से चार बजे के बीच चोर पीछे के रास्ते घर में घुसे और वारदात कर भाग निकले। परिवार सोता रहा और चोरों के आने की उन्हें भनक तक नहीं लगी। गुरुवार सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो हाल में सामान बिखरा व अलमारी, लोहे की पेटी तथा ड्रम खुला मिला तो चोरी का पता चला। सुबह साढ़े सात बजे प्रतापसिंह ने नामली पुलिस को सूचना दी। बीट प्रभारी एएसआइ ओमप्रकाश राठौड़ व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व जांच की।

प्रतापसिंह ने बताया कि छह माह पहले मार्च में उनके पुत्र मांगूसिंह व गोकुलसिंह की शादी हुई थी। दोनों पुत्र वधुओं व पुत्री के सोने-चांदी के जेवर हाल में रखी अलमारी, ड्रम व लोहे की पेटी में रखे थे। चोर तीन-तीन सौ ग्राम वजनी चांदी की तीन जोड़ पायजब, तीन-तीन ग्राम वजनी सोने की तीन रकड़ी, तीन तोला वजनी बाजू बंध, तीन ग्राम वजनी सोने की नथ, सोने की दो लोंग व आठ हजार रुपये चुराकर ले गए। वे पत्नी के साथ बरांडे में तथा पुत्र व अन्य स्वजन अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे, हाल में कोई नहीं थी। चोर वहां घुसकर वारदात कर जेवर व रुपये ले गए। एएसआइ राठौड़ ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर चोरं की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post