इंदौर। गंगवाल बस स्टैंड के सामने श्रीजी भोजनालय में सोमवार को भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तंदूर की वजह से भभक गई। दरअसल तंदूर के ऊपर ही इलेक्ट्रिक बोर्ड लगा है। वह अधिक गर्म हो गया तो शॉर्ट सर्किट हो गया। इस बीच वहां रखा खाने-पीने का सामान व फर्नीचर ने आग पकड़ ली। तंदूर के नजदीक ही लकड़ियां और कोयले भी रखे थे। इनके कारण आग ने जोर पकड़ लिया। भोजनालय प्रहलाद राठौर का बताया जा रहा है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मोक पर पहुंची और 15 मिनट में आग बुझा दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post