इंदौर। जीएसटी विभाग ने शासन को चूना लगाने वाले शहर के बड़े पान कारोबारियों के यहां छापा मारा है। छापे की यह कार्रवाई शनिवार सुबह सियागंज स्थित कारोबारियों के ठिकानों पर शुरू हुई जो अभी जारी है। इसमें विभाग की कई टीमें लगी हैं तथा बड़ा घपले के सामने आने की उम्मीद है। सुबह जब ये कारोबारी अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे तभी विभाग ने एक साथ कई स्थानों पर छापा मारा। इनमें राधा ट्रेडर्स, गोल्डन पान, हनी ट्रेडर्स आदि के सहित अन्य हैं। इनके सभी ऑउटलेट्स पर टीम द्वारा छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि लंबे समय से यह कारोबारी शासन को जीएसटी को लेकर शासन को चूना लगा रहे थे। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है जिसकी लगातार लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।
Post a Comment