उसको शक था कि वह उसकी पत्नी से फोन पर बात करता है

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के खापाभाट एरिया में पत्नी से बात करने के संदेह पर ममेरे भाई को टोकना युवक को महंगा पड़ गया। आपस में बैठकर बात करते वक्त इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद ममेरे भाई ने युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया।

बता दें, घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी ने बताया, लहगडुआ निवासी देवीराम (30) पिता परसराम सरेवा को संदेह था कि गांव में रहने वाले उसके ममेरे भाई 25 साल के सागर पिता राजू वाडिवा उसकी पत्नी से अकेले में फोन पर बात करता है।

इस बात को लेकर देवीराम ने दो दिनों पूर्व आपत्ति दर्ज कराई थी। दोनों आपस में बैठकर बात कर रहे थे। इस बात को लेकर अचानक ही सागर भड़क गया और कमल कुसराम के घर के सामने विवाद करते हुए देवीराम के सिर पर डंडा उठाकर मार दिया। घायल देवीराम आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की सुबह देवीराम को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post