पहले लगा है भूल है बाद में सहेली को भेजा तो फिर से वही हरकत की
इंदौर। इंदौर के सराफा थाने में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा कर दिया। दरअसल शकर बाजार की कपड़ा दुकान पर ट्रायल के कपड़े पहनाने के नाम पर एक युवक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी। छात्रा को लगा कि युवक से भूल हो गई होगी। इसकी पुष्टि के लिए उसने अपने सहेली को भी वहां भेजा। तब युवक ने उसके साथ ही ऐसी ही हरकत की। छात्रा की शिकायत पर सराफा पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
सराफा पुलिस के मुताबिक घटना शक्कर बाजार की महालक्ष्मी ड्रेसेस की है। यहां बीबीए थर्ड ईयर में पढ़ रही छात्रा नई इंडो वेस्टर्न ड्रेस लेने आई थी। यहां काम करने वाले नावेद ने छात्रा को ड्रेस पहनाने के नाम पर कमर और सीने पर गलत नीयत से छुआ। छात्रा ने कहा मुझे लगा गलती नावेद से गलती हो गई होगी। लेकिन मेरा शक दूर करने के लिए मैंने अपनी सहेली को पूरी घटना बताई। और उससे कहा कि वह भी जाकर वही ड्रेस देखे।
सहेली को भी गलत नीयत से छुआ तो हुआ हंगामा
छात्रा ने कहा कि जब मेरी सहेली सोमवार को महालक्ष्मी ड्रेसेस पर पहुंची तो नावेद ने वही हरकत की। इस पर हम लोगों ने दुकान मालिक से नावेद की शिकायत की।
दोस्त को बताई पूरी बात
इसके बाद युवती ने पूरी बात अपनी छात्रा सहेली और एक दोस्त को बताई। उन्होंने मामले में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों से संपर्क किया और सराफा थाने पहुंचे। मामले में देर रात नावेद के खिलाफ छेड़छाड़ ओर अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया। हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
Post a Comment