नाला ओवरफ्लो होने से हुआ था हादसा

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में नाले में उफान के दौरान बहने वाले एक युवक का शव करीब 18 घंटे बाद 4 किमी दूर से मिला है। हादसा बुधवार को चंद पब्लिक स्कूल के पास हुआ था, जहां एक युवक दो बच्चों समेत पानी में बह रहा था, लोगों ने किसी तरह बच्चों को बचा लिया, लेकिन युवक को बहने से नहीं बचा पाए थे और वह पानी के तेज बहाव में बह गया था।

दरअसल सीवर पाइप लाइन चोक हो जाने के कारण नाला ओवरफ्लो हो गया था, जिसका पानी एक मकान में घुस गया था। मकान में पानी भरने के बाद यहां बैठे एक युवक सहित तीन बच्चे पानी में बह गए थे। युवक का शव 18 घंटे बाद 4 किलोमीटर दूर विवेकानंद कॉलोनी के पास नाले में मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक का नाम श्याम इनवाती था, वह चंद पब्लिक स्कूल के पास स्थित अपने घर में बच्चों के साथ बैठा था, तभी अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हुई और श्याम इनवाती के घर के पास का नाला ओवरफ्लो होकर बहने लगा। पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके चलते श्याम इनवाती 2 बच्चों के साथ नाले में बहने लगे तभी मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को तो बचा लिया लेकिन श्याम इनवाती का हाथ छूट गया और वह बह गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post