कॉल सेंटर पर नहीं लग रहे फोन
भोपाल। मप्र में 108 एंबुलेंस का सर्वर दो घंटे से ठप है। प्रदेश भर में मरीज, एक्सीडेंट के घायल और गर्भवती महिलाएं एंबुलेंस के लिए परेशान हो रहे हैं। सुबह साढे़ नौ बजे से एमपी में 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर पर फोन नहीं लग रहे हैं। कॉल सेंटर पर कई बार फोन लगाने पर सर्वर व्यस्त बता रहा है।
जय अंबे कंपनी कर रही संचालन
प्रदेश में संजीवनी 108 एंबुलेंस का संचालन छत्तीसगढ़ की जय अंबे कंपनी कर रही है। जून महीने में इस कंपनी ने प्रदेश में काम शुरू किया है। इसके बाद से लगातार विभागीय अफसरों के पास एंबुलेंस सेवाओं को लेकर शिकायतें मिल रहीं हैं।
कंपनी का तर्क- जय अंबे कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर तरुण सिंह परिहार का कहना है कि कुछ देर के लिए कॉल सेंटर के सर्वर में दिक्कत आई थी। अब लगातार कॉल सेंटर पर कॉल रिसीव हो रहीं हैं और जरूरतमंदों को एंबुलेंस मुहैया कराई जा रही है।
Post a Comment