भाजपा का बोर्ड लगाने गए थे

इंदौर में ED ऑफिस पर यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा हो गया। पुलिस से बचकर एक कार्यकर्ता ED ऑफिस के अंदर घुस गया। उसने बोर्ड पर कालिख पोत दी। पुलिस ने कालिख पोतने वाले कार्यकर्ता को जमकर पीटा। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष रमीज खान के नेतृत्व में ED ऑफिस पर कालिख पोतने और भाजपा का स्टीकर लगाने पहुंचे थे।

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में आज 5 दिन में दूसरी बार पूछताछ चल रही है। यह पूछताछ दिल्ली में ED के ऑफिस में हो रही है। कांग्रेस और इससे जुड़े संगठन इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

ED दफ्तर का नाम बदलकर भाजपा कार्यालय करने पहुंचे थे: युकां अध्यक्ष

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि इंदौर ED दफ्तर का नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय करने के लिए यूथ कांग्रेस यहां पर आई थी। यह काम इसलिए किया जा रहा है कि देश के अंदर इन एजेंसियों को अमित शाह और मोदी चला रहे हैं। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को यहां प्रताड़ना दी जाती है। ED ऑफिस में हमारे कार्यकर्ता निखिल वर्मा ने स्टीकर चिपकाया कि ये भारतीय जनता पार्टी का दफ्तर है। पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया। हम कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post