स्टंटबाज को समझा रहे थे डिप्टी कलेक्टर

मंदसौर में एक चाय वाले ने डिप्टी कलेक्टर की ही जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, डिप्टी कलेक्टर कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर स्टंट कर रहे बाइकसवार को समझाइश दे रहे थे। इस दौरान वहां चाय की दुकान चलाने वाला दंपती उनसे बेवजह भिड़ गया।  

समझाइश से शुरू हुई बात इतनी बढ़ी कि चाय वाले दंपती का डिप्टी कलेक्टर से विवाद हो गया। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर की ही पिटाई कर दी। मामला बढ़ा तो पुलिस वहां पहुंची और पता चला कि जिसे पीटा है वह डिप्टी कलेक्टर है। उसके बाद चाय वाला गिड़गिड़ाकर माफी भी मांगने लगा। डिप्टी कलेक्टर ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उससे पहले ही प्रशासन ने चाय वाले की गुमटी पर बुलडोजर चला दिया। 

काउंटिंग सेंटर जा रहे थे डिप्टी कलेक्टर

मामला बुधवार का है। डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर पिपलियामंडी स्थित निकाय चुनाव के काउंटिंग सेंटर जा रहे थे। वहां एक बाइक पर युवक स्टंट करते हुए निकला। डिप्टी कलेक्टर ने कार रोकी और उसे समझाइश दे रहे थे। इस बीच चाय-नाश्ते की गुमटी लगाने वाले मनोहर झारिया और उसकी पत्नी ने भाभोर से बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ा तो दोनों ने मिलकर भाभोर की पिटाई कर दी। 

सच पता चलने पर गिड़गिड़ाए दंपती

मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पता चला कि जिसे पीटा गया है वह डिप्टी कलेक्टर है। इसके बाद दोनों पति-पत्नी अधिकारी से माफी मांगने लगे। अधिकारी की शिकायत पर वायडी नगर पुलिस ने दंपति के शासकीय काम में बाधा डालने, मारपीट और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। मनोहर का कहना है कि युवक और अधिकारी में विवाद देखकर वह बीचबचाव कर रहा था। डिप्टी कलेक्टर उनसे ही उलझ गए। इस बीच प्रशासन ने गुमटी पर ही बुलडोजर चला दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post