युवक की आंखों पर पट्टी बांधकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा लेकिन नहीं बख्शा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल ग्वालियर जिले के फालका बाजार में काजल टॉकीज के पास स्थित एक दुकान के पास कुछ लोगों ने एक युवक को चोरी के शक में आंखों में पट्टी और हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, करीब 20 मिनट की पिटाई के बाद जब युवक के मुहं से झाग निकलने लगा तो लोग उसे छोड़कर भाग निकले। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे, किसी ने भी युवक को पीटने का विरोध या उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
फिलहाल मारपीट की घटना को लेकर किसी ने भी पुलिस के पास शिकायत नहीं की है। एएसपी शहर मृगाखी डेका ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की बता कही है। मारपीट करने वालों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रहम की भीख मांगता रहा, लोग पीटते रहे
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा है, वहां तीन दिन पहले एक ऑप्टिकल शॉप के बाहर से साइकिल चोरी हो गई थी। लोग चोरी की वारदात से नाराज थे। एक दिन पहले युवक उसी दुकान के पास से कुछ सामान उठा रहा था। इसी दौरान दुकानदार ने शोर मचाया और वह भागने लगा। आसपास के दुकानदारों ने उसे चोरी के शक में घेर लिया और फिर उसकी आंखों पर पट्टी और हाथ पैर बांधकर एक बंद दुकान के शटर से बांधकर उसे बेरहमी से पीटा। युवक लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, मत मारो, मत मारो चिल्लाता रहा लेकिन लोग नहीं माने। युवक को रस्सी से बांधकर घसीटा भी गया।
स्थानीय व्यापारियों ने युवक से चोरी का सच जानने के लिए उससे मारपीट की लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। बाद में किसी राहगीर ने कहा कि यदि युवक को कुछ हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे, तब पुलिस के डर से आरोपी भाग निकले।
Post a Comment