सरकार हम चला रहे हैं और निर्देशों पर अमल होना चाहिए

 किसी को दिक्कत है तो बदलने में देर नहीं लगेगी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। शिवराज सिंह ने बुधवार को बैठक ली। इसमें मंत्रियों को जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर बनाने का रोडमैप बनाने और अफसरों को माफिया व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि जो निर्देश दिए हैं, उनका सख्ती से पालन होना चाहिए। सरकार हमारे हिसाब से चलेगी। जिस-जिस को दिक्कत है बता दीजिए, मुझे बदलने में देर नहीं लगेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित चिंतन शिविर में मंत्रियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि एक सप्ताह, एक महीने, तीन महीने, 6 महीने ओर एक साल में हम कितना करेंगे। यह सब सीएम डैशबोर्ड पर डाला जाएगा।  

अपराधी को छोड़ना नहीं है

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला अपराध, बेटियों के खिलाफ अपराध करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना है। कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी, लेकिन दंड ऐसा देना है कि अपराधी अपराध करने से पहले 17 बार सोचे। ऐसे अपराधियों को हमें छोड़ना नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post