घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया की 

तस्कर की ऐसे खुली पोल


कई बार तस्कर करने वाले इतने भयानक तरीके से पकड़े जाते हैं कि उनको अंदाजा नहीं होता है कि वे पकड़े भी जाएंगे। बॉर्डर या एयरपोर्ट जैसी जगहों पर अधिकारी उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक विचित्र मामला सामने आया है जहां एक ट्रक ड्राइवर तस्कर को अमेरिकी पुलिस ने पकड़ा है। यह तस्कर अपने प्राइवेट पार्ट के पास पैंट में एक जगह कुछ दुर्लभ जीवों को छिपाकर ले जा रहा था।

दरअसल, यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया की है। एसोसिएट प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल, आरोपी शख्स ट्रक चलाकर मैक्सिको से लगती सीमा पर पहुंचा। उस समय जब अधिकारी उसकी जांच कर रहे थे तो उनको कुछ शक हुआ। इसके बाद जब उसकी गहनता से जांच की गई तो अधिकारी हैरान हो गए। उस शख्स के प्राइवेट पार्ट के पास पुलिस को यह सब मिला। इस शख्स ने बड़े ही अचरज भरे तरीके से उसे छिपाया हुआ था।

 43 सींग वाली छिपकलियां भी जब्त 

अधिकारियों ने उसके पैंट के पास से कुछ छोटे छोटे थैलों में 52 जिंदा सांप छिपा रखे थे। इतना ही नहीं इन थैलों में कुछ छिपकलियां भी मौजूद थीं। अधिकारियों ने इन थैलों को पैंट के पास से निकाला। बताया गया है कि शख्स के पास नौ सांप और लगभग 43 सींग वाली छिपकलियां भी जब्त की गईं हैं। इनमें से कुछ विलुप्त प्रजाति की छिपकलियां हैं।

लोग हैरान 

घटना के बाद अधिकारियों ने आरोपी शख्स को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शख्स की उम्र 30 वर्ष है और वो अमेरिका का नागरिक है। फिलहाल उस शख्स को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है और उसके पास से जब्त किए गए सभी जीव भी संबंधित विभाग को भेज दिए गए हैं। इनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसे देखकर लोग हैरान गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post