शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवती को उसके प्रेमी ने कथित तौर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों एक निजी अस्पताल में काम करते थे।

जानकारी के अनुसार, क्लीनिक में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला था।  पुलिस को प्रथम दृष्टया ये प्रतीत हो गया था कि घटनास्थल पर एक से ज्यादा लोग रहे। दो सीरिंज भी मौके पर पुलिस ने बरामद कीं। वहीं युवती के परिजन ने बताया कि है युवती का रिजवान नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक निजी अस्पताल में दोनों काम करते थे। युवती रिजवान पर शादी करने का दबाव बना रही थी। वहीं आरोपी रिजवान ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि ओवरडोज इंजेक्शन में कुछ मिलाकर युवती को लगा दिया था. इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। जहां पर शव मिला, वहां पर पहले डिलीवरी कराई जाती थी

 

Post a Comment

Previous Post Next Post