आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल



आईपीएल 2022 का आगाज हो गया है। आईपीएल की टीमें अपने-अपने धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही हैं। मैदान में अपने खेल के साथ ही लुक्स से भी सुर्खियों में रहने वाले शिखर धवन ने इस बार 'शाकाल' लुक लिया है। इस के पहले के मैचों में शिखर धवन 'गब्बर लुक' में नजर आते रहे हैं। शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने करोड़ों में खरीदा है। अब तक आईपीएल सीजन में शिखर धवन ने 192 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5784 रन बनाए। शिखर के फैंस को उम्मीद है कि इस सीजन में शिखर अपने 6000 रन पूरे कर सकते हैं। शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। उनका क्रिकेट करियर जितना शानदार है, उतनी ही लग्जरी उनकी लाइफस्टाइल है। शिखर धवन को टीम इंडिया के रईस खिलाड़ियों में गिना जाता है। 5 दिसंबर 1982 में जन्मे शिखर धवन दिल्ली के रहने वाले हैं। वह व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने अपने दम पर एक शानदार लग्जरी लाइफ बना ली है। चलिए जानते हैं शिखर धवन की कमाई, उनके घर, गाड़ियों के कलेक्शन और नेट वर्थ के बारे में।

शिखर धवन का क्रिकेट करियर

शिखर धवन पहली बार लाइमलाइट में साल 2004 में आए, जब उनका सिलेक्शन अंडर 19 टीम में हुआ। उस साल हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में धवन ने सात इनिंग में 505 रन बनाए। अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी धवन को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई डेब्यू किया था। साल 2013  में टेस्ट डेब्यू किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया था।

शिखर धवन का घर


क्रिकेटर शिखर धवन का दिल्ली में शानदार घर है। उनके घर की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। दिल्ली के अलावा भी कई अन्य शहरों में धवन की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन का ऑस्ट्रेलिया में एक अपार्टमेंट है। इस घर में उनकी पत्नी और

शिखर धवन का कार कलेक्शन

शिखर धवन के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 6 जीटी, रेंज रोवर स्पोर्ट्स और एक करोड़ की मर्सिडीज कार खरीदी थी।

शिखर धवन की कमाई

धवन की गिनती आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में होती है। आईपीएल से 8 करोड़ की कमाई के अलावा धवन घरेलू क्रिकेट से भी कमाई करते हैं। इसके अलावा शिखर धवन के पास बीसीसीआई का ए ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई से उन्हें सालाना पांच लाख सैलरी मिलती है। एक वन डे मैच के लिए शिखर को 6 लाख रुपये और एक टी20 के लिए तीन लाख रुपये तक मिलते हैं।

शिखर धवन की कुल संपत्ति

क्रिकेटर शिखर धवन की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो वह 14 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। भारतीय रुपयों में शिखर धवन की नेट वर्थ 105 करोड़ रुपये है। वह 60 लाख रुपये से ज्यादा महीने और लगभग 8 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं। बीसीसीआई मैच, आईपीएल और घरेलू मुकाबलों के अलावा शिखर धवन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग एक करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post