ईओडब्ल्यू ने वर्मा के इस घर पर छापा मारा।
 सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ यानी इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) ने सीहोर में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क केबी वर्मा के यहां छापा मारा है। वर्मा की पोस्टिंग इस समय बैतूल में है। सूत्रों का कहना है कि वर्मा के घर 45 लाख रुपये नगद मिले हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति मिल सकती है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्मा बैतूल से पहले सीहोर में ही स्टोरकीपर थे। शहर की पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट में उनका घर है, जहां EoW ने छापा मारा है। छापेमार कार्रवाई क्यों की गई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि वर्मा के यहां से नगद और आभूषणों के साथ-साथ करोड़ों रुपये की जीवन बीमा निगम की पॉलिसी भी मिली है। EoW ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। घर का मुख्य दरवाजा बंद है। अंदर ही कार्यवाही चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post