शिक्षा मंत्री बोले- यह यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं

भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा है कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। अगर कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो प्रतिबंध लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत की मान्यता है कि जो लोग जिस परंपरा में निवास करते हैं, वह उसका अपने घरों तक पालन करें। स्कूलों में जो यूनिफॉर्म कोड लागू है, उसका पालन करना चाहिए।

गृहमंत्री ने सेक्सटॉर्शन नेटवर्क पर सख्त एक्शन के निर्देश दिए

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सेक्सटॉर्शन के नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामने आए सेक्सटॉर्शन के मामलों पर साइबर सेल सख्त कार्रवाई करे। ऐसे अपराध के शिकार होने वालों से कहा कि बिना डरे शिकायत करें। हम आपकी निजता की पूरी रक्षा करते हुए न्याय दिलवाएंगे। बता दें, सोमवार को ही भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था।

भोपाल में भाजपा नेत्री का अतिक्रमण तोड़ा

भोपाल। बैरसिया के बसई गांव में गायों की कब्रगाह बनी भाजपा नेत्री निर्मला देवी की गौशाला पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को गौशाला के लिए किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। दोपहर एक बजे से प्रशासन के अमले ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बता दें, भोपाल के बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में बीते रविवार को कुएं में 20 गायों के शव, 80 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े मिले थे।

ग्वालियर में 55 साल के व्यक्ति ने गोली मारकर सुसाइड किया

ग्वालियर। ग्वालियर में 55 साल के व्यक्ति ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना मुरार थाना इलाके के बंसीपुरा की है। नरेंद्र किरार ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। सुसाइड की वजह अभी पता नहीं चल सकी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post