
छतरपुर जिले में एक पत्नी ने पति को शराब पीने से रोका तो उसने गुस्से में जहर खा लिया। हादसे के बाद पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गंगवाहा गांव का है। यहां रहने वाले रामप्रसाद आदिवासी (55 वर्ष) रोज शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। बीते रोज रामप्रसाद की पत्नी शांति ने जब उसे शराब पीने से रोका तो उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के बाद बेटे ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया।
रामप्रसाद की शराब की लत से उसका पूरा परिवार परेशान रहता है। वह खेती किसानी का काम करता है और अपनी मेहनत की पूरी कमाई शराब पीने में ही खर्च कर देता है। शराब की लत की वजह से उसके घर की हालत भी खराब है। पत्नी के शराब पीने से मना करने पर रामप्रसाद अक्सर पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौच करता है।
रामप्रसाद के बेटे अरविंद आदिवासी के अनुसार उसके पिता शराब पीकर घर में गाली गलौच और मारपीट करते थे। जिसके चलते मां ने शराब पीने से मना किया। जब पिता मां से मारपीट कर रहे थे, तो दोनों भाइयों ने उन्हें समझाने की कोशिश की जो कि उन्हें नागवार गुजरी और गुस्से में उन्होंने गेंहू में रखने वाली दवाई खा ली। छतरपुर के जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
Post a Comment