6 माह पहले इंदौर के पांच सितारा होटल में हुई थी शादी
इंदौर। शादी के 6 माह बाद ससुरालवालों से परेशान होकर विवाहिता ने सूरत से इंदौर आकर अपने पति सास सहित अन्य दो लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। परिवारवालों ने दहेज में 5 सीटर गाड़ी दी थी। जो ससुराल वालों को पसंद नहीं थी। जिसके बाद घर की बहू से उन्होंने सात सीटर गाड़ी की मांग से परेशान होकर पीड़िता ने इंदौर अपने मायके आकर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस लगाया है।थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार 6 माह पूर्व इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में रहने वाली पीड़िता की शादी सूरत के रहने वाले लविश पिता जयदेव निवासी श्याम लक्जरी आगम आर्केड के सामने सूरत गुजरात से हुई थी। शादी के दौरान लड़की पक्ष द्वारा शहर की पांच सितारा होटल सयाजी में सामाजिक रिती रिवाज से हुई थी।
ये मांग भी पूरी की
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी पक्की की तो हमसे 1 लाख 51 हजार रुपए नगद तथा सोने की चैन व गिन्नी की मांग रखी थी। मांग के बदले हमने 51 हजार रुपए नगद और सोने की गिन्नी दी थी। लेकिन शादी में मेरे माता पिता ने मेरे पति व ससुराल वालों को अपनी हैसियत के अनुसार ही घर गृहस्थी का सभी सामान, सोने, चांदी, हीरे के गहने व नगदी 11 लाख रुपए, ग्रेंड आई-10 कार दी थी।
अभ और मांग रहे हैं 25 लाख दहेज
शादी के 6 माह बाद से ससुराल वाले मनचाहा दहेज न मिलने की बात पर से मुझे छोटी-छोटी बात पर ताना मारते थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अब सुसराल वाले 25 लाख रूपये नगद, 20 तोला गोल्ड और एक 7 सीटर कार की मांग कर रहे थे।
सूरत में कपड़ा व्यापारी
पीड़िता ने बताया कि ससुर जयदेव की सुरत गुजरात में कपड़े का बड़ा कामकाज है। पति लविश चुघ और देवर हर्ष भी उके साथ इसकी व्यवसाय में है। लेकिन शादी के समय ही परिवार द्वारा बहुत दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहे। इस कारण उसे इंदौर आकर अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिवार द्वारा महिला थाने में इसकी शिकायत कर मामला दर्ज करवाया गया है।
Post a Comment