दुकानदार की जागरुकता काम आई


इंदौर। शहर में एक व्यापारी के सात साल के बेटे का अपहरण हो गया। जानकारी के अनुसार बच्चे का अपहरण कर बदमाश ने दुकान से चार हजार रुपए के कपड़े खरीदे और दुकानदार से रुपए भूलकर आने का कहा और कहा कि बच्चे को देखना पैसे लेकर आता हूं। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तो दुकानदार को शक हुआ। वह बच्चे को लेकर सदर थाने पहुंचा। पता चला कि बच्चा 5 घंटे से लापता था। मामला चंदननगर इलाके का है।

बांक में रहने वाले ऑटो पार्ट्स व्यापारी आरिफ मंसूरी के ससुराल में रविवार को शादी थी। वह पत्नी और बेटे आसिम के साथ चंदननगर आए थे। आसिम बाहर ही खेल रहा था, जो लापता हो गया। चंदननगर थाने पर गुम होने की जानकारी दी। बच्चे के फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी किर दिए। 5 घंटे बाद बच्चा सदर बाजार थाने में मिला।

चाचा सोहेल के अनुसार बच्चे ने बताया कि वह बाहर खेल रहा था, तभी किडनैपर ने उससे पूछा कि कपड़े की दुकान कहां है। आसिम ने आगे की गली में दुकान होने की बात कही। उससे दुकान तक छोड़ने के लिए कहा। आसिम उसे दुकान दिखाने ले गया। किडनैपर उसे बातों में उलझाकर सड़क तक ले गया। वहां से मैजिक गाड़ी में बैठाकर सदर बाजार इलाके की कपड़े की दुकान पर ले गया।

बच्चे को दुकान पर छोड़ भागा 

कपड़ों की दुकान पर किडनैपर ने 4 हजार की शॉपिंग की। पेमेंट देने की बात आई तो दुकानदार से कहा कि वह पर्स भूल गया है। उसने अपने साथ में आसिम को वहीं पर गारंटर के रूप में छोड़ा और कहा कि पैसे लेकर आता हूं, आकर बच्चे को ले जाऊंगा। दुकानदार ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया। बच्चा भी बैठा रहा। दुकानदार ने जब उससे पूछा तो सच सामने आ गया। सदर बाजार पुलिस ने सेट पर बच्चे के बारे में जानकारी जारी की। इधर, आसिम के घरवाले चंदन नगर में शिकायत दे चुके थे। पुलिस ने असीम के परिवारवालों को सदर बाजार थाने पहुंचाया। वहां बच्चा सकुशल मिल गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post