जगजीतसिंह भाटिया

प्रधान संपादक

किसी जमाने में गीत-संगीत से मन प्रफुल्लित हो जाता था। लोग संगीत की धुन में मस्त होकर उसमें खो जाते थे...। आज भी उस जमाने के गीत सुनकर मन को शांति मिलती है...। उस दौर के गीतों में भाव होते थे, लेकिन आज जो संगीत गढ़ा जा रहा है, उसमें नशे को मिला लिया गया है। आप किसी भी फिल्म को ले लो, उस फिल्म में जाम छलकाने सहित तमाम नशे करते हुए हीरो-हिरोइन ही नजर आ रहे हैं.... और अब यह सीन और गाना इन फिल्मों के लिए जरूरी हो गया है। रही-सही कसर तो रैप म्यूजिक की तो उसने तो सारा ढर्रा ही बिगाड़ कर रख दिया है। गाने में नशा लेने का जिक्र जरूर होना चाहिए, ताकि वह युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर सके।  10-20 सालों में संगीत के साथ मानो दुष्कर्म ही हो रहा है।  फिल्मों में ड्रग्स का नशा कैसे किया जाता है, उसे फिल्माया जाता है। सेंसर बोर्ड अब गूंगा, बहरा और अंधा हो चुका है। 

नशे के कारण अपराधों में हो रही बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण स्वास्थ्य ही नहीं बिगड़ता, बल्कि इसके कारण अपराधों में भी बढ़ोतरी होती है। नशे के खिलाफ हमें खुद तो जागरूक होना ही है।  आज ज्यादातर युवा बेरोजगार हैं, ये भी एक कारण है कि परिवार के प्रेशर के चलते वे नशा लेना शुरू कर देते हैं।  अब जो पारिवारिक आयोजन, जैसे शादी, सगाई, बच्चे का जन्मदिन आदि हो रहे हैं..., इनमें भी जब तक नशे को लेकर कोई गाना नहीं बजेगा..., तब तक कोई महफिल नहीं जमेगी। वर्तमान में शादी का दौर चल रहा है और कई बरातें निकल रही है। पहले बैंड और ढोली वाला रहता था। अब तीन ग्रुप बन गए हैं। बैंडबाजे वाला, ढोली वाला, तीसरा सबसे अहम डीजे वाला...।

बैंडबाजे वाला तो माहौल बनाने में लगा रहता है, उसकी धुन पर अब कोई नाचने वाला नहीं बचा...। उसे बरात के आगे-आगे चलना है...।  .... दूसरा ढोली वाला, उस पर भी युवाओं को कोई दिलचस्पी नहीं रही...तो इस ढोली वाले को महिला मंडल के लिए शामिल कर लिया जाता है....। .... तीसरा सबसे अहम है डीजे वाला जो खासकर युवाओं के लिए बुलाया जाता है..और बरात निकलने से लेकर खत्म होने तक डीजे पर नशे के ही गीत बजते हैं...।  कोई नहीं चाहता कि उसके बच्चे गलत राह पर चले, लेकिन हालात ही कुछ ऐसे बन चले हैं कि बच्चे न चाहते हुए भी गलत संगत में पड़कर खुद का करियर तो खराब कर ही रहे हैं, साथ ही परिवार की मान-मर्यादाएं भी धूमिल होती जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post